कब और कहां खेला जाएगा अंडर 19 वर्ल्ड कप, यहां टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल्‍स जानें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली :  नए साल की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट फैंस के मनोरंजन की किसी भी तरह से कमी नहीं है। दो दिन बाद यानी 19 जनवरी से अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच जंग देखने का फैंस को काफी इंतजार है।

दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में अंडर 19 विश्व कप 2024 (U-19 World Cup 2024) का आयोजन होना है, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। इन टीमों को चार अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है।
भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप-सी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आसानी से जानते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप की पूरी जानकारी।

U19 World Cup 2024: कहां खेला जाएगा?

  • दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा अंडर-19 वर्ल्ड कप।
  • टूर्नामेंट के मुकाबले पोचफेस्‍ट्रूम, ब्‍लोएमफोंटीन और ईस्‍ट लंदन में खेले जाएंगे।
  • टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल बेनोनी लेमें खेले जाएंगे।

U19 World Cup 2024: श्रीलंका से साउथ अफ्रीका में क्यों शिफ्ट हुई टूर्नामेंट की मेजबानी?

  • बता दें कि आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट को नवंबर के महीने में सस्पेंड कर दिया था।
  • इसकी वजह से साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई।
  • यह तीसरी बार है जब साउथ अफ्रीका को विश्व कप की मेजबानी दी गई। इससे पहले साउथ अफ्रीका को मेजबानी की जिम्मेदारी 1998 और 2020 में दी गई थी।

U19 World Cup 2024: क्या इस बार फॉर्मेट में होगा बदलाव?

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट पिछले बार खेल गए अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप की तरह ही खेला जाएगा।
  • टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसे 4 ग्रुप में बांटा गया है।
  • हर ग्रुप में से टॉप की तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज के लिए क्वालीफाई करेगी।
  • इसके बाद 12 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा।
  • इसके बाद हर ग्रुप में से टॉप की दो टीमें सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।

U19 World Cup 2024: पहली बार कोई टीम वर्ल्ड कप खेलेगी?

  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में कोई ऐसी टीम नहीं हिस्सा ले रही जो पहली बार यह टूर्नामेंट खेलेगी।
  • अमेरिका की टीम के पास इस टूर्नामेंट खेलने का सबसे कम अनुभव है। यह तीसरी बार होगा जब अमेरिका की टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलेगी।

कौन हैं डिफेंडिंग चैंपियन?

  • भारतीय टीम ने साल 2022 में यश ढुल की कप्तानी में इंग्लैंड को फाइनल में करारी शिकस्त दी थी।
  • टीम इंडिया ही अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को 6 बार जीता है।
  • भारत ने साल 2000,2008, 2012, 2018 और साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

भारत के अलावा किस टीमों ने जीता है टूर्नामेंट?

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। कंगारू टीम ने 1988, 2002, 2010 में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी।
  • पाकिस्तान ने दो बार (2004,2006) अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।
  • बांग्लादेश ने (2020), साउथ अफ्रीका ने (2014), वेस्टइंडीज में (2016) और इंग्लैंड ने (1998) में एक-एक बार ये ट्रॉफी अपने नाम की।

ये भी पढ़ें..सीएसआईआर एसओ एवं एएसओ भर्ती के लिए एग्जाम डेट्स घोषित, इन डेट्स में आयोजित होगी परीक्षा

क्या इस बार मुकाबलों में DRS का होगा इस्तेमाल?

बता दें कि आईसीसी के नए नियम के अनुसार, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी डीआरएस का इस्तेमाल नहीं होगा। इसकी जगह टीवी अंपायर ही फैसला लेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours