ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है। पहाड़ की चोटियों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं अब बारिश की भी संभावनाएं नजर आ रही है। कहीं-कहीं आसमान में बादल नजर आ रहे हैं।
अगले पांच दिन मौसम पूरी तरह साफ तराई में बीते एक सप्ताह से मौसम साफ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। सुबह हल्की धूप व शाम को तापमान में गिरावट के बाद हल्की ठंड पड़ेगी।
धीरे-धीरे बदल रहा है मौसम
सुबह से ही हल्की धूप निकली और दोपहर बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रात को तापमान में आंशिक तौर पर कमी दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में भी ठंड इसी तरह पड़ेगी। सुबह आर्द्रता 82 प्रतिशत व दोपहर बाद 34 प्रतिशत दर्ज की गई। अब धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है और कड़ाके की ठंड भी पड़ने वाली है।
+ There are no comments
Add yours