ख़बर रफ़्तार, चंपावत: चंपावत जिले में 23 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। भारत सरकार की जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है। शुक्रवार को डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई। इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से जिले में सात प्रचार वाहन भेजे जा रहे हैं।
ये वाहन जिले की 313 ग्राम पंचायत में जाएंगे। इसके तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई जाएगी। ग्रामीण स्तर व नगरीय क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। डीएम ने कहा कि जो भी नोडल अधिकारी इस अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड के लिए बनाए गए हैं वह आगामी दो माह तक समय-समय पर उस ग्राम पंचायत में जाकर ग्रामीणों से इस संबंध में जानकारी देंगे। अधिकारी इसे गंभीरतापूर्वक लें। यहां डीएफओ आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एपीडी विम्मी जोशी, एसडीएम आकाश जोशी, लोहाघाट एसडीएम रिंकू बिष्ट रहे।
सरकारी संपत्ति का जनता की सुविधानुसार हो उपयोग
डीएम नवनीत पांडे ने जिले की सरकारी परिसंपत्तियों का ब्योरा मांगा है। शुक्रवार को हुई बैठक में डीएम ने कहा कि सरकारी भवन, कार्यालय अवधि के उपरांत सार्वजनिक उपयोग में आ सकती हैं। उन परिसंपत्तियों का सार्वजनिक या जनता की सुविधा अनुसार उपयोग किया जाए। ऐसी परिसंपत्तियों को एक अभियान के तहत सभी विभाग चिन्हित करें। इसकी रिपोर्ट व प्रस्ताव एक माह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सरकारी संपत्ति का हो उपयोग
जिले के टनकपुर स्थित मंडी, विभिन्न स्कूल भवन, जिला पंचायत, नगर निकाय की परिसंपत्तियों, जिला मुख्यालय स्थित आडिटोरियम, टी गार्डन, गोरलचौड़ स्थित पशुपालन विभाग की भूमि, लोहाघाट युवा भवन, पर्यटन सूचना केंद्र सहित विभिन्न सरकारी परिसंपत्तियां हैं, जिनका उपयोग सार्वजनिक तौर पर किया जा सके। यहां श्याम नारायण पांडे, शंकर दत्त पांडे, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम आकाश जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours