ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: 31 जुलाई को भारी बरसात के चलते हल्द्वानी रामनगर के चकलुवा के पास पुलिया और सड़क टूटने के एक सप्ताह बाद भी सड़क मार्ग नहीं खुलने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिसमें पीडब्ल्यूडी को हर हाल में 10 दिन के भीतर सड़क को सुचारू करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो.
बता दें कि चकलुवा के पास बारिश की वजह से नाले में भारी पानी आने के चलते तीसरी बार सड़क की पुलिया और सड़क का हिस्सा बह गया था, जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. फिलहाल अन्य वैकल्पिक रास्तों से हल्द्वानी से रामनगर के लिए ट्रैफिक बाजपुर होते हुए डायवर्ट किया गया है.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर उक्त मार्ग को खोलकर यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. बीते दिनों करीब 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गए. जिसके चलते हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग बंद हो गया है.
+ There are no comments
Add yours