देवप्रयाग के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, चालक की मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर गढ़वाल:  ऋषिकेश से जामनीखाल सब्जी लेकर जा रही एक मैक्स पिकअप साकनिधार देवप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मैक्स पिकअप सब्जी लेकर ऋषिकेश से हिंडोला खाल जा रही थी, जिसमें ड्राइवर व एक अन्य आयुष पुत्र जवर सिंह (16) निवासी डूंगी हिन्डोलाखाल सवार थे।

साकनिधार देवप्रयाग के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे चालक अभिषेक रावत (23) पुत्र सोवनु  जामनीखाल जोगियाना गाड़ी के साथ खाई में गिर गया। चालक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें…RML लखनऊ में 665 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, 21 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन drrmlims.ac.in पर

जबकि आयुष वाहन से छिटक कर बाहर गिर गया। पूछताछ में आयुष ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours