ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : एसएससी की एक और परीक्षा के लिए पूर्व घोषित वेकेंसी में कमीं की गई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2023 (CHSL) के लिए घोषित पदों की संख्या को घटाए जाने के बाद अब ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के लिए भी रिक्तियों की संख्या घटाई दी गई है। आयोग द्वारा बृहस्पतिवार, 22 फरवरी 2024 को जारी नोटिस (SSC JHT 2023 Final Vacancies) के अनुसार ‘जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023’ के माध्यम से अब कुल 296 पदों को भरा जाएगा।
किस विभाग में कितनी वेकेंसी?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ‘जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023’ के लिए जारी अंतिम रिक्तियों (SSC JHT 2023 Final Vacancies) की सूचना के अनुसार तमाम मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न पदों और रिक्तियों की संख्या इस प्रकार हैं:-
जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (CBITC) – 102 पद
जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (AIR मुख्यालय) – 56 पद
जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (CBDT) – 37 पद
जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (CAG) – 24 पद
जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (DG मीटीरियोलॉजी) – 24 पद
जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (DC MSME) – 10 पद
अन्य पदों-वेकेंसी के लिए अधिसूचना इस लिंक से देखें
+ There are no comments
Add yours