
ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: प्रदेश से इकलौते खिलाड़ी पिथौरागढ़ निवासी बाबी सिंह धामी का चयन भारतीय पुरुष हाकी टीम में हुआ है। अब बाबी सिंह भारतीय टीम में शामिल होकर बेल्जियम के एंटवर्प शहर में 22 से 29 मई को होने जा रही एफआइएच (फेडरेशन इंटरनेशनल हाकी) लीग में अन्य विदेशी टीम से भिड़ेंगे।
कहा कि बाबी ने हाकी का प्रारंभिक प्रशिक्षण अपने मामा प्रकाश सिंह से टनकपुर में लिया वहां उन्होंने बाबी की आधारभूत स्किल्स का विकास किया। कक्षा छह से 11वीं तक देहरादून स्पोर्ट्स कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद वह वर्ष 2017 जून में सोनीपत स्थित साई ट्रेनिंग सेंटर चले गए।
जहां उन्हें हाकी प्रशिक्षख वरुण बेलवाल की ओर से गहन प्रशिक्षण दिया। उनके चयन पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता, महासचिव हाकी उत्तराखंड नरेंद्र बाफिला, ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, सहायक निदेशक रशिका सिद्दीकी, सहायक निदेशक राजेश ममगाई, राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी विकास भगत, किशोर बाफिला, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश भाकुनी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
+ There are no comments
Add yours