ख़बर रफ़्तार, रुड़की: पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने आज चादरपोशी की है. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती और तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ मांगी. साथ ही कव्वालों द्वारा कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कव्वालों ने कलाम पेश किए और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
पिरान कलियर दरगाह पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि आज विश्व प्रसिद्ध साबिर पाक की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर चादर पेश की गई और उनकी जीत को लेकर दुआ मांगी गई है. इस वक्त दुनिया के जो हालात हैं. उसको लेकर मुल्क की कमान मजबूत हाथों में होनी चाहिए, वहीं, अगर मुल्क की कमान कमजोर व्यक्ति के हाथों में जाती है, तो देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता बोल रहे हैं कि देश का संविधान और मुसलमान खतरे में है, लेकिन असलियत में उनकी दुकान खतरे में है, इसलिए वह देश की जनता और यहां रहने वाले मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
शादाब शम्स ने जीत का किया दावा
शादाब शम्स ने कहा कि पीएम मोदी ऐतिहासिक जीत के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाले और वह एक ऐतिहासिक जीत के साथ यहां आएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हम पांचों लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल करने जा रहे हैं. जब-जब हमने यहां आकर दुआ मांगी है, तब-तब वह तमाम दुआएं हमारी कबूल और पूरी हुई हैं. हमें उम्मीद है कि ये दुआ भी साबिर पाक जरूर सुनेंगे.
+ There are no comments
Add yours