
ख़बर रफ़्तार, देहरादून: पांच फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में समान नागरिक संहिता बिल प्रस्तुत किया जाना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसको लेकर पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को शांति भंग करने की संभावना को देखते हुए दून पुलिस ने 150 से अधिक व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें पाबंद मुचलका करने को लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है।
कड़ी होगी विधानसभा की सुरक्षा
अहम सत्र को लेकर दून पुलिस की ओर से विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। विधानसभा परिसर में पासधारक व्यक्तियों को ही पूरी चेकिंग के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी व विधानसभा परिसर के अंदर एवं बाहर और उसके आसपास बैरिकेडिंग लगाने के साथ-साथ प्रमुख स्थलों पर चेकिंग कराई जाएगी। विधानसभा के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी बल नियुक्त होगी वहीं विधानसभा के अंदर भी सिविल वर्दी पुलिसवर्दी तैनात रहेंगे।
+ There are no comments
Add yours