ख़बर रफ़्तार, देहरादून: पर्यटकों को रोप-वे से मसूरी जाने के लिए अभी करीब ढाई साल से अधिक इंतजार करना होगा। दून-मसूरी रोप-वे के लोअर टर्मिनल स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। जबकि अभी अपर टर्मिनल स्टेशन, टावर, पार्किंग, आवास, टायलेट और सेंटर प्लाजा सहित अन्य निर्माण होने शेष हैं। इस रोपवे की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर होगी।
दून से मसूरी के लिए इन दिनों रोजाना करीब 10 हजार से अधिक पर्यटक जा रहे हैं। इस कारण दिनभर इस रूट पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, मसूरी में वाहनों का दबाव अधिक हो जाने से वहां भी जगह-जगह जाम लगता है। वर्ष 2019 में पर्यटन विभाग ने देहरादून से सटे पुरकुल गांव से मसूरी के गांधी चौक तक रोप-वे बनाने का प्रस्ताव दिया किया था, लेकिन जमीन का पेंच फंसने के कारण करीब चार साल तक यह प्रोजेक्ट लटका रहा।
+ There are no comments
Add yours