ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड ने आज अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। ऐसे में पीएम मोदी भी देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम हा हिस्सा बने और प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रजत जयंती समारोह में मौके पर उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं। उन्होंने 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी की।
पीएम मोदी रविवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में रजत जंयती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न हितधारकों से संवाद भी किया। स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद पीएम ने जनसमूह को संबोधित किया।

+ There are no comments
Add yours