उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में नहाने गया आदमी डूबा, मौत

खबरे शेयर करे -

श्रीनगर गढ़वाल: उतराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. जिसके कारण कई हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल जनपद के श्रीनगर से सामने आया है. श्रीनगर गढ़वाल से मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. ये वीडियो अलकनंदा नदी का है. जिसमें एक आदमी देखते ही देखते नदी में डूब गया.

बता दें पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदियां उफान पर हैं. अलकनंदा नदी भी आजकल उफान है. आज अलकनंदा नदी में नहाने गया एक आदमी अचानक ही नदी में डूब गया. जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. ये पूरी घटना बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. डूबने वाला व्यक्ति का नाम साहिल है. जिसकी उम्र 48 साल है. साहिल श्रीनगर नगर निगम में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले ठेकेदार के साथ आउट सोर्स में वाहन चलाने का कार्य करता था.

घटना के बाद से स्थानीय पुलिस जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलकनन्दा नदी में सर्च अभियान चला रही है. नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं. श्रीनगर कोतवाल हाशियार सिंह ने बताया साहिल को नदी में जाते हुए किसी ने नहीं देखा. ऐसा लग रहा है कि नदी में नहाते समय अचानक पानी के तेज बहाव में वह बहता चला गया. उन्होंने कहा फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours