उत्तराखंड लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: रुझानों में अल्‍मोड़ा में भाजपा आगे, कांग्रेस ने हरिद्वार में किया जीत का दावा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद आज शाम तक हो जाएगा। सभी जिलों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी मुख्यालय में आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गणना हो रही है। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मत गिने जाएंगे।

अल्‍मोड़ा सीट पर भाजपा आगे

 उत्‍तराखंड की पांचों सीटों में से अल्‍मोड़ा में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है। यहां भाजपा 9499 वोट से आगे चल रही है।

ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- एसएसपी

मतगणना ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी

  • पुलिस अधीक्षक,
  • तीन क्षेत्राधिकारी,
  • सात निरीक्षक,
  • 12 उप निरीक्षक,
  • 30 सहायक उप निरीक्षक,
  • 27 हेड कांस्टेबल,
  • 68 कांस्टेबल,
  • 262 महिला कांस्टेबल,
  • 45 पीएसी,
  • दो प्लाटून आइटीबीपी,
  • दो प्लाटून,

घनसाली में दूसरे राउंड के रुझान

दूसरा राउंड

  • घनसाली
  • 1844 बीजेपी
  • 625 कांग्रेस
  • 501 निर्दलीय

पौड़ी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने की मंदिर में पूजा

Uttarakhand Election Result 2024 LIVE: पौड़ी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने की मंदिर में पूजा

पौड़ी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने सुबह कंडोलिया मंदिर में पूजा की

राउंड वाइज मतगणना

दूसरा राउंड नरेन्द्रनगर

  • 4038 बीजेपी
  • 2071 कांग्रेस

पुरोला छह राउंड की काउंटिंग

  • भाजपा-852/480/817/949/793/780
  • कांग्रेस – 176/155/196/197/66/366
  • निर्दलीय बॉबी पंवार-2820/2170/1984/2325/705/883

देहरादून टिहरी लोकसभा (पहला चरण)

  • मसूरी से भाजपा 3000 वोट से आगे
  • कैंट से भाजपा 3500 वोट से आगे
  • सहसपुर से भाजपा 300 से पीछे
  • चकराता में कांग्रेस 30 वोट से आगे
  • रायपुर में भाजपा 3000 वोट से आगे
  • राजपुर में भाजपा 2700 वोट से आगे

गंगोत्री राउंडवाइज

  • बीजेपी -820/912/1082/702
  • कांग्रेस -99/83/158/131
  • बॉबी पंवार-812/834/1149/887

हरिद्वार सीट पर चौथे चरण में भाजपा आगे

हरिद्वार सीट पर चौथे चरण में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत 4191 वोटो से आगे चल रहे हैं।

  • हरिद्वार लोकसभा सीट (डोईवाला)
  • भाजपा – 4059 मतों से आगे
  • भाजपा त्रिवेंद्र सिंह रावत -5604
  • कांग्रेस वीरेंद्र रावत -1545

 हरिद्वार में कांग्रेस ने जीत का दावा किया

हरिद्वार से लोकसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने कहा कि उनकी जीत पक्की है और उत्तराखंड में भाजपा लोकसभा की पांचों सीटें हारेगी और कांग्रेस पांचों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours