ख़बर रफ़्तार, देहरादून: भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 जनवरी यानी आज 150 साल का हो गया है। इसकी स्थापना 1875 में की गई थी। 150 साल पूरे होने पर इसके स्थापना दिवस को देश के सभी मौसम केंद्रों पर वर्ष भर एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। देहरादून एयरपोर्ट पर भी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
देहरादून एयरपोर्ट के मौसम विभाग के इतिहास से कई रोचक किस्से जुड़े हुए हैं। 1970 के आसपास देश के तत्कालीन प्रमुख उद्योगपति बिड़ला की ओर से जौलीग्रांट में जंगल काटकर एक छोटी सी हवाई पट्टी को बनाया गया था।
1982 में जौलीग्रांट हवाई पट्टी पर मौसम विभाग की स्थापना की गई। तब मौसम विभाग कार्यालय एक टेंट में संचालित किया जाता था। मौसम से संबंधित सारा कार्य मैनुअल ही किया जाता था। दस सालों तक यह मौसम विभाग टेंट में संचालित किया गया। उसके बाद एक जर्जर वाहन के अंदर और फिर फाइबर के केबिन में मौसम विभाग को संचालित किया गया।
+ There are no comments
Add yours