
खबर रफ़्तार, हरिद्वार: तहरीर में जानलेवा हमला समेत गाड़ी चोरी जैसे आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
चंडी देवी के महंत रोहित गिरी की पत्नी गीतांजलि के भाई ने बुधवार को श्यामपुर थाने में करीब 15 से 20 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इसमें वह महिला भी शामिल है जिसने महंत रोहित गिरी पर छेड़खानी के आरोप लगाए थे। तहरीर में जानलेवा हमला समेत गाड़ी चोरी जैसे आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
ये है पूरा मामला
लुधियाना निवासी महिला की एक वर्ष पूर्व हरिद्वार में हवन के दौरान महंत रोहित गिरी से जान-पहचान हुई थी। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था, जिस कारण वह हवन कराने हरिद्वार आई थी। आरोप है कि इसके बाद महंत महिला को अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉल करने लगे। 14 मार्च को जब महंत लुधियाना पहुंचे तो उन्होंने महिला को फोन कर बुलाया और कार में सुनसान जगह ले जाकर छेड़खानी की। घटना की शिकायत महिला ने लुधियाना में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर वारंट जारी हुआ। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने पुष्टि की कि पंजाब पुलिस टीम गैर जमानती वारंट के साथ आई थी और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए महंत को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
+ There are no comments
Add yours