UP: पांच माह की गर्भवती आलिमा समेत तीन की नृशंस हत्या, आरोपियों ने किया जुर्म कबूल

खबर रफ़्तार, बागपत: यूपी के बागपत के गांगनौली में मस्जिद में मुफ्ती की पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को हत्या का कारण भी बताया है।

यूपी के बागपत जिले के दोघट के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में हुए ट्रिपल मर्डर से हर कोई स्तब्ध है। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करने की चौंकाने वाली वजह बताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार, मस्जिद परिसर स्थित पहली मंजिल पर बने जिस कमरे में मुफ्ती इब्राहिम का परिवार रहता था, उस कमरे का शनिवार को मंजर काफी खौफनाक था। बेड पर मुफ्ती की पत्नी इसराना का शव आधा नीचे लटका हुआ था और दोनों बच्चियां सोफिया व सुमाइया खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी थीं। किसी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया था तो किसी का सिर फटा हुआ था। सबसे पहले वहां छह बच्चियों ने मंजर देखा तो उनकी चीख निकल गई।


बच्चियों को अपने कमरे में बुलाकर पढ़ाती थी इसराना
आलिमा की पढ़ाई कर चुकी इसराना आसपास रहने वाले कई परिवारों की बच्चियों को अपने कमरे में बुलाकर पढ़ाती थी। इसलिए ही दोपहर करीब ढाई बजे बच्चियां उनके पास आ जाती थीं। शनिवार दोपहर भी पड़ोस की छह बच्चियां पढ़ाई के लिए इसराना के पास गईं, लेकिन सीढ़ी का दरवाजा ऊपर से बंद होने के कारण कमरे में नहीं जा सकी। 
कमरे के अंदर तीनों चारपाई और बेड पर पड़े थे
इसके बाद बच्चियां दूसरी सीढ़ी से होते हुए छत पर गई और दीवार फांदकर सीढ़ी का दरवाजा खोलने के बाद मुफ्ती के कमरे में पहुंचीं। बच्चियों ने बताया कि छत पर कई जगह, दरवाजे पर खून लगा मिला तो उन्होंने सोचा कि कोई बंदर घायल हो गया है। वहां कमरे के अंदर तीनों चारपाई और बेड पर पड़े थे।
Baghpat Triple Murder First Israna and then Two child killed Israna five months pregnant big reveal by accused
तीनों को देखते ही डर गईं बच्चियां
मां और बेटियों को देखते ही सभी बच्चियां डर गई और चिल्लाते हुए बाहर भागकर लोगों को इसकी जानकारी दी। बच्चियों ने बताया कि वहां तीनों का पूरा शरीर खून से लथपथ था। स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था कि धारदार हथियार से वार किए गए हैं।
राजमिस्त्री की बसूली से हुई हत्या 
तिहरे हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने मृतकों के शरीर पर गहरे घाव देखे। इसके बाद पकड़े गए एक नाबालिग ने आला कत्ल राजमिस्त्री द्वारा ईंट तोड़ने के लिए प्रयोग की जाने वाली बसूली बरामद कराई है। यह औजार एक तरफ से धारदार तो दूसरी तरफ से भारी रहता है। हालांकि हत्या के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए जांच में जुटी हुई है।
Baghpat Triple Murder First Israna and then Two child killed Israna five months pregnant big reveal by accused
बंद मिले मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे
मस्जिद में सुरक्षा के लिए छह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने का प्रयास किया, मगर सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। इस तरह हत्यारोपी ने पहले सीसीटीवी कैमरे बंद किए और उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया।
चल रही थी सुमाइया की सांस
तीन हत्या की सूचना पर आए पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे तो मुफ्ती की छोटी बेटी सुमाझ्या की सांस चल रही थी। यह देखते ही पुलिसकर्मी उसको उठाकर तुरंत गांव में निजी चिकित्सक के पास लेकर जाने लगे, मगर उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। वह चिकित्सक के पास पहुंचे तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।
Baghpat Triple Murder First Israna and then Two child killed Israna five months pregnant big reveal by accused
मेरे मोबाइल से नंबर भी डिलीट किए
मुफ्ती इब्राहिम जब मस्जिद में पहुंचे तो वह बेसुध होकर गिर गए, उनको लोगों ने उठाया तो कुछ देर वह शांत रहे। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। मुफ्ती ने बताया कि मस्जिद में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे चलते रहते थे। मुफ्ती ने यह भी कहा कि उनका मोबाइल देवबंद में कार्यक्रम के दौरान किसी अन्य के पास था और उनके मोबाइल से गांगनौली से आने वाले फोन और अन्य काफी नंबर डिलीट किए गए।
आरोपियों का कबूलनामा
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि इस वारदात में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मस्जिद में दीनी तालीम लेते थे। उनको मुफ्ती इब्राहिम और कभी इसराना पढ़ाती थी। इब्राहिम उनको डांटने के साथ ही पिटाई कर देते थे। इसलिए गुस्से में परिवार को मारने की योजना बनाई।
दोपहर में ही दोनों आ गए थे मस्जिद
इसके लिए कई दिन से फिराक में लगे थे। उनको पता चला कि शनिवार को इब्राहिम देवबंद गए हैं तो दोपहर में दोनों मस्जिद में आए। मस्जिद में नीचे राजमिस्त्री द्वारा काम करने के लिए बसूली रखी हुई थी जिसको उठाकर ले गए।
पहले इसराना और फिर बच्चियों को मारा
पहले इसराना पर वार किए और फिर बच्चियों पर वार कर दिया। इस तरह तीनों की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद गांव के पास ही घूमते रहे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल बसूली और एक चाकू बरामद किया गया है।
पांच माह की गर्भवती थी इसराना 
इसराना लोनी की रहने वाली थी और मुफ्ती इब्राहिम से उसका निकाह सात साल पहले हुआ था। निकाह के बाद इब्राहिम कई साल तक इसराना के साथ लोनी की मस्जिद में रहे और तीन साल पहले यहां आए थे। इसराना की दो बेटियां थीं तो वह अब पांच महीने की गर्भवती थी। एसपी के सामने इब्राहिम ने इसकी पुष्टि की।
मां और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या
बागपत जिले के दोघट के गांगनौली की बड़ी मस्जिद परिसर में शनिवार की दोपहर मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी आलिमा इसराना (30), बेटी सोफिया (5), सुमाझ्या (2) की दो नाबालिगों ने बिसौली से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर आला कत्ल बिसौली और एक चाकू बरामद कर लिया है।
शामली जिले के सुन्ना गांव निवासी मुफ्ती इब्राहिम अपने परिवार के साथ गांगनौली की बड़ी मस्जिद में ऊपरी मंजिल में बने कमरे में तीन साल से रह रहे हैं। उनकी पत्नी इसराना आलिमा की पढ़ाई करके पड़ोस की बच्चियों को दीनी तालीम देती थीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours