UP: दिनदहाड़े मर्डर: आवाज देकर बुलाया, फिर गोलियों से भून डाला

खबर रफ़्तार, मेरठ : परीक्षितगढ़ के गांव सिंहपुर के जंगल में हमलावरों ने बाइक सवार अनुज को रोका और फिर उसकी हत्या कर दी। अनुज कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के जंगल में बाइक पर फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले अनुज प्रजापति (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने एक गोली सिर में और दूसरी सीने में मारी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्या के कारण और हत्यारोपियों के भी तलाश में लगी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रहदरा निवासी सतवीर प्रजापति का बेटा अनुज बाइक पर फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। रोजाना की भांति वह रविवार सुबह 10 बजे अपने घर से कपड़ा बेचने के लिए चला था। गांव से करीब साढ़े किलोमीटर दूर सिंगपुर के जंगल में पहुंचा तो वहां उसे हमलावरों ने घेर लिया। गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। राहगीरों की सूचना पर परीक्षितगढ़ थाना पुलिस और एसपी क्राइम अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है जैसे अनुज को आवाज देकर रुकवाया और उससे बात की गई। अनुज बाइक पर ही बैठा था, तभी उसे गोली मारी। गोली लगने पर वह बाइक समेत नीचे गिरा। पहली गोली सीने पर और दूसरी गोली सिर में मारी है। मौके पर उसकी मौत हो गई। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। लूटपाट नहीं हुई है, जिससे लग रहा है कि हत्या रंजिशन की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। यह भी पता चला है कि कि मई महीने में किसी बात को लेकर अनुज का चचेरे भाइयों के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours