
खबर रफ़्तार, बलिया : बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने गई बिजली विभाग और सतर्कता की टीम पर कुछ लोगों ने लाठी-डण्डे एवं फावड़े से हमला कर दिया, जिससे एक अवर अभियंता (जेई) समेत चार बिजलीकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इस मामले में चार व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक नरही थाने में सोहांव बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता संतोष कुमार की तहरीर पर सोमवार रात योगेंद्र यादव, अजीत यादव, अनिल यादव और नारायन राजभर के साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार संतोष कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बिजली विभाग और सतर्कता टीम के साथ सोमवार को ‘लाइन लॉस (वितरण हानि)’ एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए नरही थाना क्षेत्र के लड्डूपुर गांव में गए हुए थे, जहां पता चला कि ‘ट्रान्सफार्मर’ में काफी संख्या में अवैध विद्युत तार जुड़े हैं।
कुमार का कहना है कि अवैध तरीके से जोड़े गए तार को मौके पर लाइनमैन से कटवा दिया गया। इसके बाद बिजली विभाग की टीम खेत में लगे हुए मोटर के स्वामियों का पता लगाने उधर गई तो उनके उपर लाठी-डण्डे एवं फावड़े आदि से हमला कर दिया गया, जिसमें उनके साथ ही सहयोगी रजनीश कुमार सिंह, अपिंद्र कुमार और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि सरकारी कार्य में बाधा एवं सरकारी कर्मियों के साथ मार-पीट करने के इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों– योगेन्द्र यादव (57) और अजीत कुमार यादव (29) को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
+ There are no comments
Add yours