UOU ऑनलाइन असाइनमेंट मामला, रामनगर में साइबर कैफे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रामनगर: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने रामनगर में एक साइबर कैफे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. यूओयू ने ये मुकदमा आनलाइन असाइनमेंट करने के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले में करवाया है.

जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर एसएस मौर्य ने बताया साइबर कैफे संचालकों द्वारा असाइनमेंट कार्य परीक्षा को कारोबार बना लिया गया है.

कई कैफे धड़ल्ले से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा बकायदा इंटरनेट मीडिया पर इसके लिए विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे हैं. साइबर कैफे संचालकों द्वारा सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुपों में स्वयं असाइनमेंट भरने का छात्राओं से दावा किया जा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा उन बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करने के साथ ही उनसे पैसा भी लिया जा रहा है. असाइनमेंट फाइल करने को लेकर छात्रो से उनका नाम, जन्मतिथि सोशल मीडिया के जरिए मांगी जा रही है.

जिसमें छात्र- छात्राओं की जानकारी लेकर स्वयं असाइनमेंट हल करने का दावा किया जा रहा है. खुलेआम चल रहे खेल पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक साइबर कैफे संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गौर हो कि यूओयू के स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में असाइनमेंट अनिवार्य हैं, जो असाइनमेंट 20 अंकों का होता है. विवि परीक्षा को आनलाइन संचालित करता है.

इसमें विद्यार्थियों को एक-एक नंबर के 20 बहु विकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) दिए जाते हैं. प्रति सेमेस्टर चार से पांच पेपर होते हैं. ऐसे में छात्रों से प्रति पेपर हल करने के 200 से 300 रुपये लिए जा रहे हैं. इस हिसाब से 1200-1500 रुपये वसूल किए जा रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours