ख़बर रफ़्तार, खटीमा: मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए टनकपुर जा रहे श्रद्धालुओं पर शुक्रवार देर शाम टनकपुर मार्ग स्थित एक धर्मस्थल पर कुछ लोगों ने पत्थर मार दिए जिससे एक महिला श्रद्धालु चोटिल हो गई। हंगामे की आशंका पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने एक दरोगा पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया। घटना की जांच के लिए पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। वहीं कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। हिमांशु कन्याल, प्रदीप ठाकुर, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने धर्मस्थल से पत्थर फेंका है। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
चोटिल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ लोगों ने एक दरोगा पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि महिला के प्राथमिक उपचार के बाद शोभायात्रा को टनकपुर के लिए रवाना किया। मामले की जांच के लिए धर्मस्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
+ There are no comments
Add yours