ऊधमसिंह नगर: पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं पर फेंकें पत्थर, एक महिला चोटिल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, खटीमा: मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए टनकपुर जा रहे श्रद्धालुओं पर शुक्रवार देर शाम टनकपुर मार्ग स्थित एक धर्मस्थल पर कुछ लोगों ने पत्थर मार दिए जिससे एक महिला श्रद्धालु चोटिल हो गई। हंगामे की आशंका पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने एक दरोगा पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया। घटना की जांच के लिए पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। वहीं कोतवाली में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। हिमांशु कन्याल, प्रदीप ठाकुर, जितेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

मां पूर्णागिरि दर्शन के लिए शुक्रवार देर शाम पीलीभीत से करीब 25-30 श्रद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में साउंड सिस्टम लगाकर टनकपुर की ओर जा रहे थे। श्रद्धालु जब टनकपुर मार्ग स्थित एक धर्मस्थल के सामने से जा रहे थे। तभी अचानक पत्थर लगने से एक महिला श्रद्धालु चोटिल हो गई।

श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने धर्मस्थल से पत्थर फेंका है। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

चोटिल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ लोगों ने एक दरोगा पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया।

कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि महिला के प्राथमिक उपचार के बाद शोभायात्रा को टनकपुर के लिए रवाना किया। मामले की जांच के लिए धर्मस्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें…दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार, हादसे में चालक समेत दो की मौत; 9 बच्चे घायल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours