उधम सिंह नगर: प्रशिक्षक तैनात, दो महीने बाद शुरू हुईं खेल गतिविधियां

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, रुद्रपुर: जिले में खेल प्रशिक्षकों की तैनाती दो माह बाद हो चुकी है। अब जाकर रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा स्टेडियम सहित जिले में अन्य जगहों पर कैंप की शुरूआत हो सकी है। रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बाजपुर आदि स्टेडियम में प्रशिक्षकों का कार्यकाल मार्च में खत्म हो गया था। इसके बाद जिला खेल कार्यालय और खेल निदेशालय के बीच में इन्हीं प्रशिक्षकों के दोबारा तैनाती की फाइल झूलती रही। इसका नुकसान जिले की खेल प्रतिभाओं को उठाना पड़ा। अप्रैल और मई में पूरे जिले में खेल गतिविधियां एकदम ठप सी पड़ी रहीं। अब जाकर खेल निदेशालय ने पुराने प्रशिक्षकों को ही तैनात करने का निर्णय लिया। तब जाकर जगह-जगह कैंप शुरू हो पाए।

यहां ये चल रहे कैंप
स्टेडियम रुद्रपुर : बॉस्केटबाल, खो-खो, कबड्डी, ताइक्वांडो, कराटे, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, सेपक टाकरा, साइकिलिंग, फेनिसिंग।
स्टेडियम काशीपुर : एथलेटिक्स, फुटबॉल, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, हॉकी, बालिका टीटी, बॉक्सिंग, पॉवरलिफि्टंग, कुश्ती, क्रिकेट।
स्टेडियम बाजपुर : एथलेटिक्स, कबड्डी।
दुर्गामंदिर धर्मशाला रुद्रपुर : जु जित्सु।
फाजलपुर महरौला : ताइक्वांडो।
खेमपुर गदरपुर : कबड्डी।
सेंट मेरी पब्लिक स्कूल गदरपुर : ताइक्वांडो।
निर्मलनगर सितारगंज : सेपक टाकरा।
नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा : बॉक्सिंग।
घोंसी कुआं मैदान खटीमा : एथलेटिक्स।
स्टेडियम खटीमा : मलखंब।

जिला खेल अधिकारी, जानकी कार्की ने बताया कि खेल निदेशालय की तरफ से प्रशिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के बाद विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours