ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर में साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में पोस्टर, बैनर, स्टीकर आदि के जरिये मतदान का संदेश दिया गया। इधर, 31 वीं वाहिनी पीएसी के कर्मियों और उनके परिवार की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की अपील की गई।
बृहस्पतिवार को विकास भवन से मतदान जागरूकता अभियान के सुबह आठ बजे मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीडीओ मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विकास भवन से बस स्टैड, इंदिरा चौक, अनाज मंडी, भगत सिंह चौक होते हुए वापस विकास भवन पहुंचकर संपन्न हुई। सनातन धर्म इंटर कॉलेज, एएन झा जनता इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी रैली में हिस्सा लिया।
चुनाव का पर्व देश का गर्व, सभी की भागीदारी सभी की पहचान और ऊधमसिंह नगर करेगा मतदान आदि नारे लगाए। नोडल अधिकारी सीडीओ मनीष ने कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथों पर मतदान की पर्याप्त तैयारियां की गई है। जो दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता बूथ तक नहीं आ सकते, उनके लिए घर पर ही मतदान की सुविधा दी जाएगी। वहां जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी अमन अऩिरूद्ध, जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र रावत, खेल अधिकारी जानकी कार्की आदि थे।
इधर, 31वीं बटालियन पीएसी के कर्मचारियों व उनके परिवारों को मतदान करने के लिए मानव श्रृंखला के माध्यम से 31 पीएसी वोटर्स प्रदर्शित किया गया। सेनानायक प्रीति प्रियदर्शनी ने मतदान की शपथ दिलाई गई। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। वहां सहायक सेनानायक तपिश चंद, पिंकेश आदि थे।
+ There are no comments
Add yours