खबर रफ़्तार, शहडोल: जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम दादर स्थित नदी में मंगलवार को नहाने गए दो मासूम छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र हाफ टाइम में स्कूल से चुपचाप खेल मैदान से निकलकर नदी की ओर गए थे, लेकिन उनकी यह मासूमियत जिंदगी की आखिरी भूल साबित हुई।
नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में चले गए
जानकारी के मुताबिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय दादर में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले दो बच्चे संदीप पिता भजन सिंह व सौरव पिता कमलेश सिंह स्कूल समय में ही नदी की ओर चले गए। गर्मी और शरारत के चलते दोनों नहाने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन पानी का तेज बहाव और गहराई उनकी समझ से बाहर था। कुछ ही मिनटों में दोनों गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण नदी की ओर दौड़े। सीधी पुलिस भी पहुंची।
खेल मैदान से निकलकर नदी की ओर गए
दोनों बच्चे का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। ग्रामीणों और परिजनों ने भी स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों छात्र हाफ टाइम में स्कूल से चुपचाप खेल मैदान से निकलकर नदी की ओर गए और लापता हो गए थे।
+ There are no comments
Add yours