नैनीताल-बरेली राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा: नैनीताल-बरेली राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार किच्छा शनि मंदिर के आगे नैनीताल-बरेली राजमार्ग पर बजरी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने पर दो लोग भी ट्रक के नीचे दब गये। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने आम लोगों की मदद से दोनों लोगों को रेस्क्यू किया। दोनों को गंभीर अवस्था में किच्छा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। मृतक का नाम धन सिंह मेहरा पुत्र जेत सिंह निवासी जवाहर नगर किच्छा बताया जा रहा है। जबकि इस्लाम पुत्र छुनम निवासी पजाबा रामपुर, यूपी के पैरों में काफी चोटें आयी हैं। उसका इलाज जारी है।

इस घटना से लोगों में ओवरलोड वाहनों के संचालन को लेकर भारी रोष है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बनी रहती है और यही वाहन सड़क हादसों की वजह बनते हैं।

ये भी पढ़ें…‘मुझे भी गिरफ्तार कर सकती है ED, फिर सौरभ भारद्वाज को…’, कैलाश गहलोत को समन भेजे जाने पर बोलीं आतिशी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours