
ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: होली को भले ही करीब तीन महीने हैं, मगर ट्रेनों में सीट के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है। काठगोदाम से लंबी दूरी का सफर करने वाली कई ट्रेनें में वेटिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप होली पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो अभी से सीट का इंतजाम कर लें। अन्यथा घर जाने के लिए ट्रेन में सीट मिलना संभव नहीं होगा।
होली ऐसा त्योहार है, जो अपनों को एक-दूसरे के करीब लाता है। इस दिन हर कोई गले मिलकर गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश करता है। अधिकांश नौकरीपेशा व मजदूर अपने परिवारों से मीलों दूर रहते हैं और होली घर पर मनाना चाहते हैं।

इसलिए अभी से घर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। होली 25 मार्च को है, मगर लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में अभी से बुकिंग के लिए मारामारी चल पड़ी है। 20 मार्च के बाद काठगोदाम से जाने वाली ट्रेनों में सीट बुक हो रही हैं। कई एसी कोच में वेटिंग है। काठगोदाम-लखनऊ के एसी कोच में भी वेटिंग है। बाघ एक्सप्रेस में इंतजार करना पड़ेगा।
+ There are no comments
Add yours