खबर रफ़्तारदेहरादून : यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज गति से आ रही एक बस ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब तीन बजे मुराड़ी गांव निवासी नथु (80) पुत्र सुनकु हमेशा की तरह सड़क पर टहल रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही टीजीएमओ की बस संख्या uk07 pc 0787 ने उन्हें रौंद दिया।
इस दौरान उनकी मौके पर जान चली गई। पुलिस बस को कब्जे में लेकर वाहन चालक को चौकी ले गई। एसआई विक्रम तोमर ने बताया कि पंचनामे की कार्यवाई की जा रही है। परिजनों की तहरीर के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

+ There are no comments
Add yours