गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा : आज बैसाखी पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा किच्छा में बैसाखी का पवॅ धूमधाम से मनाया गया यह जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह गिल एवं मीडिया प्रभारी जगरूप सिंह गोल्डी ने दी।

आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन के बाद एक विशेष धार्मिक दीवान सजाया गया जिसमें हजूरी रागी जत्थे द्वारा शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया उसके बाद हजूरी कथा वाचक सतपाल सिंह जी द्वारा कथा कर संगत को निहाल किया।

उसके बाद रुद्रपुर से आए कथावाचक भाई साहब भाई प्रितपाल सिंह जी द्वारा भी कथाकर संगत को निहाल किया गया उसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरताया गया।

गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान रणजीत सिंह जी ने कहा बैसाखी के त्योहार पर रवि की फसल तैयार होती है इस पर्व को सिख धर्म खालसा स्थापना दिवस के रूप में भी मानते हैं और सिख धर्म का यह खास त्यौहार है इसको सभी सिख संगत साथ मिलकर मनाते हैं।

इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान रणजीत सिंह गिल गुरनाम सिंह धारीवाल परविंदर सिंह नेय्यर जगरूप सिंह गोल्डी पवजोत सिंह चीमा देवेंद्र सिंह मंड निर्मल सिंह हंसपाल जोगिंदर सिंह ग्रोवर प्रितपाल सिंह बिट्टू तेजपाल सिंह निशांत सिंह धारीवाल निर्मल सिंह बिजली जसपाल सिंह सिमरनजीत कौर जगजीत कौर आदि आदि संगत के लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें…‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय की इस बात ने छुआ करण जौहर का दिल, पोस्ट कर एक्ट्रेस के लिए बोले ये बोल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours