‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’, टेक ऑफ करने के लिए तैयार है करीना, तब्बू, कृति की तिगड़ी, टीजर हुआ रिलीज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली :  बी टाउन की मोस्ट एवेटिंग फिल्म ‘क्रू’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों न, इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu)  और कृति सेनन (Kriti Sanon) की तिगड़ी देखने को मिलेगी।

‘क्रू’ फिल्म कहानी है तीन एयर होस्टेज की, जो अपनी बेरंग सी जिंदगी से परेशान हैं और कुछ नया करना चाहती हैं। फिल्म में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एयर होस्टेस बनी हैं। टीजर में दिखाया गया है कि तीनों काम पर जाने के लिए रेडी होती हैं। लेकिन तीनों ही इस जॉब से परेशान हैं। रोज-रोज एक ही रूटीन को फॉलो करने पर उन्हें बोरियत सी महसूस होती है। फिल्म को फर्स्ट लुक ने पहले ही काफी बज क्रिएट कर दिया था। अब टीजर ने लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।

कपिल शर्मा लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

राजेश कृष्णण के डायरेक्शन में बनी ‘क्रू’ में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), कृति सेनन के साथ फ्लर्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा कपिल शर्मा का फिल्म में कैमियो है। फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इसे बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्यूनिकेशन्स नेटवर्क ने प्रोड्यूस किया है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स की तरफ से फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि तापमान गर्म होने वाला है। क्रू का टीजर अब आ गया है।’

यह भी पढ़ें- यूपी : पेपर लीक होने के बाद यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, सीएम योगी का बड़ा फैसला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours