बैंक रिकवरी एजेंट बनकर वाहनों को छीनने और लूटने वाले तीन लोग गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, रुद्रपुर:  बैंक रिकवरी एजेंट बनकर वाहनों को छीनकर यार्ड में खड़ा करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले इन तीनों को एक शिकायत पर पुलिस ने तीन पानी, किच्छा रोड स्थित यार्ड से गिरफ्तार किया था। यार्ड से सैकड़ो की संख्या में बाइक और अन्य वाहन भी मिले थे जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जांच में पता लगा है कि फाइनेंस के वो वाहन जिनकी किस्तें टूट जाती थी, ये लोग उनको जबरन बलपूर्वक छीनकर यार्ड में खड़ा कराते थे और बड़ी रिकवरी निकालकर जमा होने पर ही वाहन को छोड़ते थे। पड़ोस में ही आरोपी स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे और इन वाहनों के पार्ट्स वहां बेंच दिए जाते थे।

कुछ वाहनों को उनके स्वामियों की सहमति के बिना दूसरे लोगों को बेचने का मामला भी प्रकाश में आया है। पुलिस इस मामले में सख्त है और तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके कब्जे से एक केटीएम बाइक uk06 ए जेड 1267 भी बरामद की गई है। गिरफ्तार लोगों में बिजली फॉर्म बिलासपुर जिला रामपुर (यूपी) निवासी गुरवंत सिंह, वार्ड नंबर 6 सुनहरी थाना किच्छा निवासी गुरपेज सिंह और वार्ड नंबर 4 शांति कॉलोनी भदईपुरा रुद्रपुर निवासी अमित पांडे शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार अमित पांडे यार्ड का स्वामी है जो छीने या लूट गए वाहनों को यार्ड में खड़ा कराता था और आरोपियों की मदद करता था। पुलिस के अनुसार इन लोगों के पास किसी फाइनेंस कंपनी का कोई ऑथराइज्ड लेटर भी नहीं मिला है और वाहन स्वामियों को कोई नोटिस भी नहीं दिया जाता था। खींचे गए सभी वाहनों को यार्ड में गुपचुप तरीके से खड़ा कराया जाता था। इन लोगों ने बरामद केटीएम बाइक को दरऊ चौक, किच्छा से जबरन छीना था। इस मामले में उनके खिलाफ निशान पुत्र उस्मान अली की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours