14 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

दाह संस्कार करने आए तीन लोग गंगा नदी में डूबे, युवक का मिला शव; एक लापता

ख़बर रफ़्तार, गजरौला: बुजुर्ग महिला की मृत्यु होने के बाद उनके शव का दाह संस्कार करने के लिए तिगरीधाम में पहुंचे तीन लोग गंगा में स्नान करते हुए डूब गए। चीख-पुकार मचने पर गोताखोरों ने एक व्यक्ति को बचा लिया। जबकि दो लोग लापता हो गए। एक-डेढ़ घंटे की तलाश के बाद लापता हुए दो लोगों में से एक का शव मिल गया। अब सिर्फ एक व्यक्ति लापता है। ब्रजघाट के गोताखोर तलाश में जुटे हैं।

गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे मंडी धनौरा के मुहल्ला सुभाषनगर में बुजुर्ग चंद्रवती की मृत्यु होने के बाद शव का दाह संस्कार करने के लिए तिगरीधाम लेकर आए थे। शव यात्रा में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 निवासी पंकज, मंडी धनौरा के मुहल्ला कटरा निवासी नितिन व अमरोहा के शास्त्रीनगर किशनगढ़ निवासी प्रिंस भी आए थे।

एक को बचाया, एक का मिला शव, एक लापता

पंकज, नितिन और प्रिंस यही तीनों लोग एक साथ स्नान करते हुए गंगा में डूबे। पहले पंकज को बचा लिया। फिर नितिन का शव बरामद हुआ और प्रिंस के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस व गोताखोर तलाश में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें…चुनाव 2024: उत्तराखंड में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर जाकर वोटिंग का दूसरा चरण 10 अप्रैल से शुरू

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here