रामपुर : सड़क हादसे में दंपति सहित तीन की मौत, उमराह में शामिल होने गए थे बरेली

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रामपुर: उमराह करने के लिए गए रिश्तदारों को छोड़कर घर वापस आ रहे बाइक सवार दंपति व पुत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक साथ तीन सदस्यों की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बरेली भेज दिया।

क्षेत्र के खाता नगरिया गांव निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष,चमन पत्नी मोहम्मद यासीन उम्र 42 वर्ष, फिरोसीन पुत्री मोहम्मद यासीन 18 वर्ष निवासी ग्राम खाता नगरिया थाना मिलक  मंगलवार को बरेली स्थित परतापुर गांव निवासी रिश्तेदार के उमराह में शामिल होने बरेली गए थे। रिश्तेदार के उमराह को रवाना होने के बाद तीनों बाइक से मंगलवार की रात करीब 10 बजे घर लौट रहे थे।

थाना फतेहगंज  पश्चिमी क्षेत्र के हाईवे स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव जिला अस्पताल पहुंचवाए। तीनों मृतकों की पहचान ग्राम खाता नगरिया थाना मिलक जिला रामपुर निवासी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे।तीनों के शव देख रोना बिलखना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली के मोर्चरी घर भिजवा दिया।

Also read- प्रयागराज जिले में एक मदरसे का पर्दाफाश; जिसमें नकली नोट छापने का कारोबार चल रहा था

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours