7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

लक्सर में चोरों ने बैंक में चोरी करने की कोशिश, इस वजह से हुए नाकाम, पड़ताल में जुटी पुलिस

ख़बर रफ़्तार, लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के गांव निरंजनपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में देर रात अज्ञात चोरों ने बैंक की दीवार खोदकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. लेकिन चोर दीवार को पूरी तरह खोद नहीं पाए और उनकी चोरी करने की कोशिश नाकाम हो गई. मामले में ब्रांच मैनेजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

निरंजनपुर पीएनबी शाखा प्रबंधक अमित कुमार चित्तौड़ ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार शाम को भी बैंक का ताला लगाकर गए थे. देर रात अज्ञात चोरों ने बैंक की दीवार खोदकर बैंक में चोरी करने की कोशिश की. गनीमत यह रही की चोर पूरी तरह से दीवार खोद नहीं सके, क्योंकि बैंक की बिल्डिंग का भराव ज्यादा होने से वह अपने इरादों में कामयाब न हो सके. उन्होंने बताया कि बैंक की बिल्डिंग के दोनों ओर गन्ने के खेत है, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. बैंक मैनेजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

घर में घुसकर किया हमला, मुकदमा दर्ज

नाली बंद करने का विरोध करने पर घर में घुसकर एक व्यक्ति पर हमला कर जमकर मारपीट की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें- भारी बारिश से मोरखंडा नदी पर बनाया अस्थायी पुल बहा, मदमहेश्वर धाम में फंसे तीर्थयात्री

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here