ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. वहीं मोटरसाइकिल स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.
रुड़की में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न तो उन्हें पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने का डर है. रुड़की में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां बीते दिन बाइक चोरी की घटना सामने आई है. रुड़की कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर एक डेंटल क्लीनिक है, डेंटल क्लीनिक पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव निवासी नदीम पुत्र जमारूद्दीन काम करता है, नदीम प्रति दिन की तरह क्लीनिक पर आया और अपनी बाइक क्लीनिक के बाहर खड़ी कर क्लीनिक के अंदर चला गया. इसके बाद नदीम दोपहर के समय किसी काम से जाने के लिए क्लीनिक से बाहर आया और उसने देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी.
+ There are no comments
Add yours