दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, CM केजरीवाल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन के लिए बंद करने की मंजूरी दी। बता दें, इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के पास एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे एलजी ने मंजूरी दे दी।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फैसला

अयोध्या में राम लला का प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। राज निवास के एक अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 22 जनवरी को अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों, नागरिक निकायों और अन्य उपक्रमों के लिए आधे दिन की छुट्टी को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें…राम मंदिर का सबसे बड़ा रहस्य… एक आदेश से घबरा गए थे नेहरू, डीएम नायर ने मुख्यमंत्री को भी कर दिया था अनसुना

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours