ख़बर रफ़्तार, खटीमा: नगर के खटीमा पालिका वार्ड आठ में देर रात्रि मगरमच्छ घुसने से पूरी रात हड़कंप मचा रहा सुबह 4 बजे पहुंची खटीमा वन विभाग की टीम ने वार्ड वासियों की के साथ कड़ी मशक्कत के बाद 4 से 5 मीटर मगरमच्छ को काबू में कर लोहियाहेड सुखी शारदा नदी में छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका क्षेत्र में बीते रोज बारिश की वजह से क्षेत्र में बाढ़ आई जिससे नगर में कंही सांप,या फिर मगरमच्छ घुसने की सूचनाएं लगातार आ रही है जिसके चलते वन विभाग की ओर से टीमें जाकर कार्य कर रही है।
इसी के चलते खटीमा नगर पालिका वार्ड 8 अमाउँ में एक व्यक्ति के घर मे बड़ा मगरमच्छ घुस आया वार्डवासियों में देख इलाके में हड़कंप मच गया जिससे वार्डवासी डर के साये में रात भर नही सो पाए वार्ड के निवासियों द्वारा खटीमा वन विभाग को सूचना के बाद सुबह 4 बजे वन दरोगा नित्यानंद भट्ट के नेतृत्व में घंटो चली मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू कर लिया गया पकड़े गए मगरमच्छ को देखने के लिए सैंकड़ो की तादाद में भीड़ जमा हो गयी मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद वार्डवासियों ने राहत की सांस ली वन विभाग की टीम में वन दरोगा नित्यानन्द भट्ट,जयवीर समेत आधा दर्जन लोग वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मगरमच्छ को पकड़ने में शामिल रहे।
+ There are no comments
Add yours