
ख़बर रफ़्तार, मथुरा: यूपी के मथुरा में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। खेत के बाहर बैठी एक चार वर्षीय मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने मासूम के पेट को कई जगहों से नोंचा। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया।
घायल बच्ची को लेकर पिता जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसका उपचार किया गया। गांव सोन निवासी इरशाद का परिवार खेत पर कटाई करने के लिए गया था। परिवार में चार वर्ष की बच्ची भी थी। बच्ची खेत के बाहर बैठी थी।
अकेली बच्ची को देखकर कुत्तों ने किया हमला
चाचा इरशाद ने बताया, चार-पांच कुत्तों का एक झुंड आया और अकेली बच्ची को देख कर हमला कर दिया। जमीन पर गिरी बच्ची के पेट पर कुत्ते काटने लगे। बच्ची के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर वहीं नजदीक खेत में मौजूद ग्रामीण घटनास्थल को दौड़े।
ग्रामीणों ने कुत्तों से बच्ची को बचाया
किसी तरह बच्ची को ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाया, लेकिन उस समय तक बच्ची लहूलुहान हो चुकी थी। बच्ची को चाचा इरशाद इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया। चिकित्सकों ने बच्ची को उपचार के बाद घर के लिए रवाना कर दिया।
+ There are no comments
Add yours