ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: दिल्ली का एक किशोर घर से भाग कर नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के धाम पहुंच गया. किशोर की जेब में ना पैसे थे, ना ही उसके पास खाने के लिए कुछ था. गनीमत रही कि कैंची धाम में तैनात एक पीआरडी के जवान ने उसे देखा और पूछताछ कर ली.
दिल्ली से भागकर किशोर कैंची धाम पहुंचा
बाबा नीब करौरी के कैंची धाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक किशोर घर से भागकर सीधा बाबा के धाम पहुंच गया. जब मंदिर की सुरक्षा में लगे पीआरडी के जवानों ने उससे घर जाने की बात कही, तो वो घर जाने के लिए इनकार करने लगा. घर से भागकर सीधे कैंची धाम पहुंचा यह किशोर काफी डिप्रेशन में लग रहा था.
जानकारी के मुताबिक घर से मात्र 95 रुपए लेकर निकला किशोर काठगोदाम तक ट्रेन से आया. उसके बाद गाड़ी से कैंची धाम पहुंचा. उसने बताया कि उसने हाल ही में बारहवीं की परीक्षा पास की है. उसने 6 दिन से कुछ खाया नहीं है. वह सीधा घर से निकलकर कैंची धाम पहुंच गया. जिसके बाद कैंची धाम की सुरक्षा में लगे पीआरडी जवान आनंद बधानी किशोर की मदद के लिए आगे आए. आनंद ने किशोर के घर वालों से संपर्क किया. लेकिन लाख मनाने के बाबजूद किशोर वापस अपने घर जाने को तैयार नहीं है.
देवदूत साबित हुआ पीआरडी जवान
कैंची धाम की सुरक्षा में लगे पीआरडी जवान आनंद बल्लभ बधानी को दिल्ली से भागकर कैंची धाम पहुंचा किशोर गेट के पास बैठा होने की जैसे ही सूचना मिली तो वो उसके पास पहुंच गए. बधानी के पूछने पर किशोर कुछ भी बताने से इंकार करता रहा. इसके बाद उन्होंने किशोर को पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ की. चौकी में उसने बताया कि वो अपने घर से भागकर कैंचीधाम आया है. उसने कुछ भी नहीं खाया है.
ना ही उसके पास अन्य कपड़े और चप्पल हैं. इसके बाद पीआरडी जवान बधानी ने उसे चप्पल दिलाई. खाना खिलाया और किसी तरह उससे उसके पिता का नंबर मांगकर तत्काल उसके घर वालों को सूचना दी. जिसके बाद आनंद बधानी किशोर को अपने साथ अपने घर लेकर गए. जब किशोर के परिजन वहां पहुंचे तो उसे उन्हें सौप दिया.
+ There are no comments
Add yours