ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गर्मियों की छुट्टियां बिताने अपने नाना के घर आई कक्षा 9 की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता ने उसको फोन पर टीवी बंद करके पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई थी. इसके बाद से छात्रा बिना बताए घर से कहीं चली गई.
परिजनों ने बालिका की काफी खोजबीन की. जब वह नहीं मिली तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजन द्वारा परिचितों के यहां ढूंढ खोज की गई, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगने पर लालकुआं कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है. हरकत में आई पुलिस ने क्षेत्र के तमाम स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
यहां सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी कक्षा 8 से पास कर इस वर्ष कक्षा 9 में गई छात्रा की उम्र लगभग 13 वर्ष है. स्कूल की छुट्टियां पड़ने पर वह जयपुर खीमा गांव में अपने नाना के यहां छुट्टी बिताने आई थी. वो कमरे में टीवी देख रही थी. टीवी देखने को पिता द्वारा फोन कर मना कर डांटा गया. छात्रा ने गुस्से में आकर टीवी तो बंद कर दिया, परंतु पिता के व्यवहार से अत्यंत नाराज हो गई. वह पढ़ाई करने लग गई. परिजनों ने सोचा वह पढ़ाई कर रही है. आधे घंटे बाद परिजन कमरे में देखने गए तो छात्रा कमरे में नहीं थी. इस पर परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली.
इधर लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है. छात्रा के परिजनों द्वारा उसके घर से जाने से संबंधित मार्गों का सीसीटीवी फुटेज निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही उसके मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लापता छात्रा ढूंढ ली जाएगी.
+ There are no comments
Add yours