श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पंचम दिवस का विशेष शिविर

खबरे शेयर करे -

गुरबख्श सिंह, नानकमत्ता: नगर के श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पंचम दिवस में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः योगाभ्यास किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए चयनित किए गए गढ़ीपट्टी पोषित ग्राम में पंचम दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पर्यावरण जागरूकता से संबंधित रैली निकाली गई। एनएसएस के लक्ष्मी बाई ग्रुप द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जनता को जागरूक किया गया।

आज के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. सीता मेहता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्राध्यापक डॉ गोपाल सिंह, वर्षा सक्सेना एवं मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

इधर बौद्धिक सत्र में मंच का संचालन द्वितीय ग्रुप की कमला एवं पंचम ग्रुप के हर्षित पोखरिया द्वारा किया गया। प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार जोशी एवं कविंद्र सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर स्वयंसेवियों को जानकारी प्रदान की गई एवं प्राध्यापिका वर्षा सक्सेना, रेनू थापा द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर जानकारी प्रदान की गई, सहायक प्राध्यापिका डॉ किरन द्वारा महिलाओं पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई।

इधर एनएसएस स्वयंसेवकों वंदना, नंदिनी, कमला एवं कमलजीत सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पर्यावरण जागरूकता विषय पर भाषण प्रस्तुत किए गए तथा द्वितीय एवं पंचम ग्रुप ने मिलकर स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता पर नाटक प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गोपाल सिंह, मनोज कुमार, ज्योति, आरती राणा, कामिनी राणा, रश्मि सारथी, डॉ नीतू, प्रिया थापा, अफ्शा खान, सोनिया शिक्षणेत्तर पंकज सिंह बोहरा, पूनम राणा, समेत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दुर्गानाथ गोस्वामी, देव राम, सम्मिलित थे।

ये भी पढ़ें…बेटे ने पिता की मूंछों पर अंतिम बार दिया ताव, जनाजे में उमड़ा समर्थकों का हुजूम, मुख्तार के कब्र पर मिट्टी देकर दी अंतिम विदाई

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours