ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: जिस थाने के आगे से गुजरने में अराजक तत्व कांपते थे, उसे उन्मादी मानसिकता के उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। पूरी प्लानिंग के साथ थाने में आगजनी की गई। देखा कि जब अधिकांश पुलिस फोर्स मलिक के बगीचे में हजारों उपद्रवियों से लड़ रही थी, उस समय भीड़ ने थाने के अंदर पेट्रोल बम तक फेंके।
गुरुवार को मलिक के बगीचे में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान चारों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। रणनीति के तहत पहले महिलाओं को आगे किया गया था, मगर पुलिस और निगम कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए सरकारी कार्रवाई रुकने नहीं दी। अतिक्रमण गिराकर ही छोड़ा।
इस बीच बड़ी संख्या में दूसरे हिस्सों से उपद्रवी थाने तक पहुंच गए और बाहर रखी सभी गाड़ियों को आगे के हवाले करने के बाद अंदर भी आगजनी की। कंप्यूटर कक्ष पूरी तरह से जल गया था। वहीं, ईई लोनिवि अशोक कुमार ने बताया कि निरीक्षण के बाद सिविल कार्यों में करीब 35 लाख रुपये बजट का प्रस्ताव बनाया गया, जबकि कंप्यूटर कक्ष में 12 से 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।
ये भी पढे़ं –पिथौरागढ़ : बेड़ीनाग में दर्दनाक हादसा, देर रात अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कैंटर, तीन लोगों की मौत
+ There are no comments
Add yours