आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी, जानिए किसे कहाँ भेजा गया

खबर रफ़्तार, लखनऊ: यूपी में पांच आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। प्रशासन ने इसकी सूची जारी कर दी है। यहां देखें पूरी डिटेल:

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पांच आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। आईपीएस एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक/महासमादेष्टा, होमगार्ड लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

जय नरायन सिंह को यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी के पद पर कार्यरत थे।
प्रशांत कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर कार्यरत थे।

इसी तरह उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के पद पर तैनात थे।

सतेंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा के पद पर नियुक्त किए गए हैं। वह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में प्रतीक्षारत थे।

देखें पूरी सूची

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours