फॉरेस्ट फायर के लिहाज से चुनौती बढ़ाएंगे आने वाले दिन, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर के लिहाज से पिछले कुछ दिन काफी राहत भर रहे हैं. लेकिन आने वाले दिनों में वन विभाग की चुनौती बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल मौसम विभाग ने आने वाले चार से पांच दिनों के भीतर तापमान बढ़ने के संकेत दिए हैं. ऐसे में प्रदेशभर में आम जनजीवन के अलावा वन क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ सकता है.

राज्य में वनाग्नि को लेकर पिछले कुछ दिनों के आंकड़े काफी राहत भरे हैं. हालांकि अप्रैल महीने के अंतिम हफ्ते के दौरान वन क्षेत्रों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थी. लेकिन इसके बाद मौसम ने करवट ली और राज्य भर में कई जगह हुई बारिश के कारण इसका सीधा असर जंगलों में लग रही आग पर भी दिखाई दिया. उधर अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही इसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी की गई है. जाहिर है कि आने वाले दिन गर्म होने जा रहे हैं और इसे सामान्य जनजीवन भी प्रभावित होगा.

लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चिंता वनाग्नि की दिखाई दे रही है और इस लिहाज से वन विभाग के लिए भी आने वाले कुछ दिन काफी चुनौती पूर्ण हो सकते हैं. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य में कहीं भी अच्छी बारिश मिलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. हालांकि कुछ जगह पर छिटपुट बारिश संभव है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान में करीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य भर में अधिकतर जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जंगलों की आग को लेकर भी संकट बढ़ सकता है और वन कर्मियों के सामने एक बार फिर चुनौतियां खड़ी हो सकती है.

पढ़ें- किच्छा नगर पालिका : दावेदारों की संख्या ने बढ़ा दीं भाजपा की मुश्किलें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours