सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल सीजन 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन, एक सीजन में बनाए 600+ रन

खबरे शेयर करे -

पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली।  

खबर रफ़्तार, लखनऊ: सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उनके पास मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलने की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी को नया आयाम दिया है। उनके पास हर वो शॉट है, जिससे वह विरोधी गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। सूर्या इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों में 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

मुंबई के लिए मौजूदा सीजन में बनाए 600 से ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल सीजन 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 14 मैचों में कुल 640 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया उनका हालिया अर्धशतक भी शामिल है। इस प्रदर्शन के साथ सूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने महान बल्लेबाज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2010 में 618 रन बनाए थे। सूर्या ने अब यह ताज अपने नाम कर लिया है।

आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव 2018 से लगातार मुंबई इंडियंस के लिए ही खेल रहे हैं। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। सूर्यकुमार ने अब तक आईपीएल के 164 मैचों में कुल 4234 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। एक बार क्रीज पर जमने के बाद सूर्या को रोकना गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है।

सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 185 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी ओर बात की जाए रोहित शर्मा (24 रन) और रियान रिकेल्टन (27 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित और रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की मिलजुली पारी खेली, लेकिन मार्को जेसन ने रिकेल्टन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 रनों का योगदान दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours