खबर रफ़्तार, ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के कुमाऊं में खेलो इंडिया के तहत फुटबाल और शूटिंग की एकेडमी है। खेलो इंडिया केंद्र सरकार का एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना।
खेलो इंडिया के तहत रुद्रपुर की एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी में फुटबॉल और शूटिंग अकादमी की सौगात मिली है। अब यहां देश भर से चिह्नित खिलाड़ी यहां फुटबाल और शूटिंग की बारीकियां सीखेंगे। कुमाऊं में खेलो इंडिया के तहत यह पहली एकेडमी है। खेलो इंडिया केंद्र सरकार का एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा पहचानना और बुनियादी ढांचे को विकसित करना है।
इस कार्यक्रम के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया पैरा गेम्स जैसे कई आयोजन होते हैं। खेलो इंडिया के तहत उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में एकेडमी नहीं थी। लंबे अरसे से इस क्षेत्र में एकेडमी की मांग की जा रही थी। इधर, रुद्रपुर की एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी को खेलो इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। यहां अब खेलो इंडिया के चिह्नित खिलाड़ियों को आवासीय सुविधाएं मिलेंगी। यहां से खेल की बारीकियां सीखकर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे।
ऐसे मिलती है स्वीकृति
खेलो इंडिया की तरफ से रेजीडेंशियल एकेडमी की स्वीकृति देने के लिए एकेडमी के आवास, भूमि, कोच, खेल मैदान, एकेडमी के नेशनल इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों का विवरण आदि लिया जाता है। इसमें रुद्रपुर की एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी ने आवेदन किया था। इसमें पाया गया कि एकेडमी का कार्बेट एफसी फुटबाल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण क्लब है। एकेडमी के खिलाड़ी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
200 महिला-पुरुष खिलाड़ी सीखेंगे गुर
एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी में फुटबाल व शूटिंग में 50-50 महिला-पुरुष खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे। इन्हें यहां खेल के साथ ही आवासीय और भोजन आदि का लाभ मिलेगा।
खेलो इंडिया के तहत उत्तर भारत में अभी तक कोई रेजीडेंशियल एकेडमी नहीं थी। एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी में इसकी स्वीकृति मिल गई है। यहां फुटबाल और शूटिंग में 50-50, महिला-पुरुष प्रशिक्षण लेंगे।
+ There are no comments
Add yours