ख़बर रफ़्तार, लक्सर: लक्सर में एसपी रेलवे सरिता डोभाल ने कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए. एसपी रेलवे सरिता डोभाल ने सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची.
उन्होंने रेलवे परिसर एवं प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने एवं हरिद्वार जाने वाली सभी ट्रेनों की कड़ी चेकिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि कोई यात्री अगर रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता है तो चलित एफआईआर स्वीकार करें.
+ There are no comments
Add yours