खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी‘ शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की साल की तीसरी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। भले ही ‘डंकी’, ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह तूफानी बिजनेस नहीं कर पाई, लेकिन महज 17 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
शाह रुख खान स्टारर ‘डंकी‘ 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 28 करोड़ के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। भले ही शुरुआत धीमी रही, लेकिन फिर भी फिल्म ने अच्छा-खासा बिजनेस कर लिया है। भारत में ‘डंकी’ ने 17 दिनों के अंदर 195 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जो 200 करोड़ क्लब छूने में सिर्फ एक कदम दूर है।
डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, ‘डंकी‘ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार है। ‘सालार’ से क्लैश के बावजूद फिल्म ने कम समय में 400 करोड़ से ऊपर कमाई कर डाली है और यह फिल्म जल्द ही सलमान खान की ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को पछाड़ने वाली है, जिसने वर्ल्डवाइड 466 करोड़ कमाए थे।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘डंकी’ का वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। इसके मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 436.40 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
डंकी की कास्ट और कहानी
‘डंकी’ शाह रुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ‘डंकी’ का मतलब डंकी मारना यानी गैर-कानूनी तरीके से बिना वीजा विदेश जाना। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तापसी, विक्रम और अनिल पैसे कमाने के लिए लंदन जाने के लिए जी जान लगा देते हैं।
विक्की कौशल भी लंदन जाने की होड़ में शामिल हैं। लंदन का वीजा लगवाने के लिए एजेंट को घूस देने से इंगलिश सीखने तक, सभी बहुत मेहनत करते हैं। हालांकि, सभी प्लान फेल हो जाता है। विक्की कौशल की सुसाइड के बाद शाह रुख कैसे तापसी और अनिल को लंदन गैर-कानूनी तरीके से ले जाते हैं, ‘डंकी’ वही कहानी दर्शाती है।
यह भी पढ़ें

+ There are no comments
Add yours