ख़बर रफ़्तार, गोरखपुर: मनमानी करने की शिकायत पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने रविवार को गुलरिहा व सहजनवां थाने में तैनात दो दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
सहजनवां थाने में तैनात दारोगा संतोष कुमार सिंह, गुलरिहा में विजय शंकर यादव व सिपाही अक्षय लाल भारती को निलंबित किया है। संतोष पर आरोप है कि दो पक्षों में मारपीट के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित उनसे कई बार मिला लेकिन टालते रहे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को जानकारी हुई तो सीओ कैंपियरगंज को मामले की जांच सौंपी। सीओ की जांच में आरोप की पुष्टि होने पर रविवार को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: सरकारी महिला शिक्षक का शव फंदे पर लटका मिला; बेड पर थी कुर्सी, फोरेंसिक टीम ने की पड़ताल
इसी तरह गुलरिहा विजय शंकर यादव व सिपाही अक्षय लाल भारती को आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। दोनों एक जांच को लंबे समय से लटकाए हुए थे।एसएसपी ने बताया कि थाना व चौकी प्रभारी से कहा गया है कि जनसुनवाई में लापरवाही न बरते। पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करें। लापरवाही व मनमानी करने वालों पर कार्रवाई होगी।
एक सप्ताह में 150 पर हुई कार्रवाई
मनमानी व लापरवाही की शिकायत पर एक सप्ताह के भीतर एक थाना व 15 चौकी प्रभारी समेत 150 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है।इन्हें लाइन हाजिर करने के साथ ही थाना व चौकी से हटाया गया है। एसएसपी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।

+ There are no comments
Add yours