ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों स्टार खिलाड़ी निकाह करने वाले हैं। इसके चलते फैंस भ्रम में पड़ गए। हालांकि, सानिया मिर्जा के पिता ने इन अफवाहों का खंडन किया है।
गौरतलब हो कि सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक एक दूसरे से अलग हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वाइफ हसीन जहां से अलग रह रहे हैं। ऐसे में खबर आई कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी निकाह करने वाले हैं। अब इन अफवाहों को लेकर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने रिएक्ट कर इनकी सच्चाई बताई है। सानिया के पिता ने NDTV से बात करते हुए कहा कि जो भी खबरें चल रही है वह बिल्कुल बकवास हैं।
हज यात्रा पर गई हैं सानिया मिर्जा
दरअसल, हाल ही में सानिया मिर्जा हज यात्रा पर रवाना हुई हैं। सानिया ने हज यात्रा पर जाने की अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की। सानिया ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘उन्हें काफी इंतजार के बाद इस पवित्र यात्रा पर जाने का अवसर मिला है। वह जल्द ही सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में होंगी।’ बता दें कि सानिया मिर्जा अपनी हज यात्रा शुरू कर चुकी हैं।’
+ There are no comments
Add yours