14 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने PWD विभाग की ली समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की धीमी गति पर अधिकारियों को फटकार लगाई, एक सप्ताह में रोडों को गड्डा मुक्त करने को कहा

खबर रफ़्तार ,रुद्रपुर : रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने ली लोक निर्माण विभाग( PWD)की समीक्षा बैठक में रुद्रपुर विधायक में लंबित विकास कार्यों व आगामी समय मे होने वाले कार्य को लेकर चर्चा वार्ता की। बैठक के दौरान  विधायक शिव अरोरा ने काशीपुर बाईपास रोड के चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की जो शहर की मुख्य सड़क है जहां बच्चो के स्कूल से लेकर बहुत बड़ा आबादी का आवागमन शहर में रहता है जो पूर्व में प्रस्तावित थी जिसके निर्माण के लिये धनराशि भी जारी हो गयी थी लेकिन पूर्व विधायक द्वारा बाईपास चौड़ीकरण में आपत्ति लगाने के चलते कार्य नही हो सका जिसको विधायक शिव अरोरा द्वारा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रस्ताव को पुर्नजीवित करने के लिये शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए जिससे अविलंब काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सके । विधायक ने कहा बाईपास रोड पर बहुत बड़ी संख्या में लोगो का आवगमन होता है। वही विधायक शिव अरोरा ने शिवनगर क्षतिग्रस्त पुल के पुनः निर्माण हेतु कार्य जल्द शुरू करने के लिये निर्देशित किया जिसके निर्माण कार्य की मांग लगातार होती आ रही है वही समीक्षा बैठक के दौरान निर्माण कार्य मे चल रही सुस्त रवैये को लेकर विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियों को फटकार लगाई उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत रुद्रपुर विधानसभा के जाफपुर से दुर्गापुर, खानपुर न 1 से मोहपुर तक, जाफपुर से अमरपुर तक, NH74 यूनिटी ला कालेज से जाफपुर ग्राम तक , NH87 से प्रतिबिहार कालोनी एव महादेव कालोनी होते हुए उत्तर प्रदेश तक जाने वाले मोटर मार्ग का एस डी वी सी द्वारा सुधार का कार्य, बारीराई से सुंदरपुर , ग्रामसभा लम्बाखेडा में मीरी पीरी स्कूल से सिंह कालोनी तक एव राधकनतपुर से लखीपुर तक सुधार कार्य मे धमी गति से हो रहे कार्य को लेकर अधिकारियों को अपने कार्य शैली में सुधार लाने के लिये सख्त निर्देश दिये और उक्त निर्माण कार्यो में तेजी लाने को कहा। वही विधायक शिव अरोरा ने बैठक में pwd के अंतर्गत आने वाली रोडो को एक सप्ताह के भीतर गद्दा मुक्त करने के लिये स्पष्ट निर्देशित किया। विधायक ने कहा इस वर्ष पास हुए विकास कार्यो को जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाये हमारी प्रदेश सरकार जनता की सरकार है और विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए और अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति पर विकास पहुँचे यही हमारी प्रदेश की धामी सरकार की प्राथमिकता है। विधायक शिव अरोरा ने कहा समीक्षा बैठक में अन्य लंबित पड़े विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई की। जिसको आने वाले समय मे जल्द ही अस्तित्व में लाया जायेगा।इस दौरान समीक्षा बैठक में विनोद प्रसाद डोबरियाल अधिशासी अभियंता, विनोद कुमार सहायक अभियंता, राजेन्द्र प्रसाद सहायक अभियंता, हरीश बसेड़ा अपर सहायक अभियंता, पी सी बहुगुणा अपर सहायक अभियंता व सचिन कुमार कनिष्ठ अभियंता आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here