ख़बर रफ़्तार,रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के नमोली गांव की अंशिका सेमवाल का चयन हैदराबाद स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी जीई वेर्नोवा में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग स्पेशलिस्ट के पद पर हुआ है. जिसमें उसे 17.30 लाख का प्रारंभिक पैकेज मिला है. अंशिका की स्कूलिंग देहरादून, उत्तरकाशी, बड़कोट, रुद्रपुर आदि विभिन्न जगहों पर हुई.
इसके बाद ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया. वहीं, जनरल इलेटिक डिजिटल कंपनी ने अखिल भारतीय स्तर पर देशभर के आईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों से ऑनलाइन कई राउंड के टेस्ट कराए. जिसमें उत्तराखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज से एकमात्र छात्रा अंशिका सेमवाल का चयन हुआ.
+ There are no comments
Add yours